वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान मधुमक्खियों ने मैदान पर ऐसा हमला किया, जिसके चलते गेंदबाज, बल्लेबाज, फील्डर्स और अंपायर तक को मैदान पर ही लेटना पड़ गया। मधुमक्खियों के इस हमले के बाद मैच को भी कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। श्रीलंकाई पारी के दौरान 38वें ओवर का खेल जारी था। श्रीलंका के बल्लेबाज वनिंदु हसरंगा और एशेन बंडारा क्रीज पर थे और एंडरसन फिलिप गेंदबाजी कर रहे थे, तभी अचानक ढेरों मधुमक्खियों ने मैदान पर धावा बोल दिया और सभी खिलाड़ी और अंपायर अपनी-अपनी जगह ही मैदान पर लेट गए।
The third and final ODI match of the series was played between Sri Lanka and West Indies was halted briefly over strange scenes that is seldom witnessed on a cricket field. At one point in the match, all the players were seen lying down with their heads down in the field; forcing the match to stop and its video is becoming increasingly viral in social media.
#WIvsSL #3rdODI #Beesattack